साइबर अपराधियों ने निकाले खाते से9,900/
ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा के अल्फा कमर्शियल बेल्ट स्थित यूनियन बैंक की शाखा में सुनील गोयल के खाते से साइबर अपराधियोंं ने9,900 रुुपए निकाले सुनील गोयल ने बताया कि उनके पास कोई ओटीपी नहीं आया रुपए निकाले जाने का सिर्फ मैसेज आया
बैंक पहुंच कर उन्होंने निकाले गए रुपयों की जानकारीी पर उन्हें बताया गयाा कि आधार कार्ड के माध्यम से निकाले गए हैं बैंक में गोयल ने बताया कि मेरा आधार कार्ड मेरे पाास है। इस बात की सूचना साइबर क्राइम नोएडा पहुंच कर उन्होंने दी