रोटरी क्लब ने लगाया रक्त दान शिविर
ग्रेटर नोएडा (फेस वार्ता):- रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन व्यापार मंडल समिति जगत फ़ार्म के सहयोग से जगत फ़ार्म पर लगाया गया ।
रोटरी असिस्टेंट गवर्नर मनोज गर्ग (जॉन 19) ने रक्तदान कर कैंप की शुरुआत करी।
जगत फ़ार्म व्यापार मंडल समिति के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने बताया कि कैंप में 31 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें से तीन लोग हीमोग्लोबिन कम होने के कारण रक्तदान नहीं कर पाए बाक़ी बचे 28 लोगों ने रक्तदान किया ।
क्लब के सचिव विनय गुप्ता ने बताया कि रक्तदान करने से खून की कोई कमी नहीं होती है और लगभग 48 घंटे में दुबारा से नया खून बन जाता है ।जिससे शरीर में में होने वाली कई बीमारियां भी समाप्त हो जाती है ।एक एकबार रक्तदान करने से आप दो लोगों का जीवन बचा सकते हैं ।
आज के इस कैंप में क्लब की ओर से क्लब अध्यक्ष मुकुल गोयल ,कपिल गुप्ता ,मनोज गर्ग ,सौरभ बंसल ,के के शर्मा ,अमित राठी, प्रवीण गर्ग, विजय शर्मा ,परविंदर चौहान ,राजीव अग्रवाल ,अमित शर्मा ,ओम प्रकाश अग्रवाल ,एम पी सिंह , सौरभ अग्रवाल,और व्यापार मंडल की तरफ़ से सरदार मंजीत सिंह ,चाचा हिंदुस्तानी , राजीव बैसला ,हरेंद्र भाटी आदि लोग उपस्थित रहे