नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाली 01 महिला तस्कर गिरफ्तार

थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाली महिला तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 11 किलोग्राम गांजा(कीमत लगभग 60 हजार रूपए) मय 1 स्कूटी बरामद।

दिनांक 21/02/2021 थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाली 01 महिला तस्कर श्रीमति सीमा पत्नी जलालूद्दीन निवासी कुलेसरा थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के टीसीएस कट तिराहा नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 11 किलोग्राम(कीमत लगभग 60 हजार रूपए) गांजा मय स्कूटी न0 यूपी 16 सीएन 7922 बरामद कि गई है। अभियुक्ता पूर्व मे भी कई बार नशीले पदार्थ की तस्करी के मामलों मे जेल गई है।

अभियुक्ता का विवरणः श्रीमति सीमा पत्नी जलालूद्दीन निवासी भडनपुरा थाना उसराहार जिला एटा वर्तमान निवासी कुलेसरा थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर।

पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास -: 1.मु0अ0सं0 79/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0स0 66/16 धारा 60/63 आवकारी अधिनियम थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0स0 374/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0 576/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः 11 किलोग्राम गांजा(कीमत लगभग 60 हजार रूपए) मय स्कूटी रजि0 न0 यूपी 16 सीएन 7922

Leave a Reply

Your email address will not be published.