मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रभावी पैरवी के कारण अब तक 30 अभियुक्तों को सजा दिलायी जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा एवं महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस के द्वारा की जा रही है गहन कार्यवाही

पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस एवं अभियोजन अधिकारी जयप्रकाश भाटी के द्वारा महिला सम्बन्धित अपराध में गहन पैरवी करने के फलस्वरुप अभियुक्त शैलेश पुत्र महिपाल निवासी मीरपुर थाना शिकारपुर

जिला बुलंदशहर को एडीजे 5/पोक्सो-2 विनीत चौधरी द्वारा 07 वर्ष का कारावास एवं 20 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया, अर्थदण्ड जमा न करने पर एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के उद्देश्य से चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के निर्देशन व अभियोजन अधिकारी जयप्रकाश भाटी की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप मु0अ0स0 644/2018 धारा 377 IPC व 3/4 पोक्सो अधिनियम थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर में आज दिनांक 20.02.2021 को न्यायालय एडीजे 5/पोक्सो-2 विनीत चौधरी द्वारा 07 वर्ष का कारावास एवं 20 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। जुर्माना अदा ना करने पर एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रभावी पैरवी के कारण अब तक 30 अभियुक्तों को सजा दिलायी जा चुकी है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की आगे भी प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.