स्कोर्ट सर्विस उपलब्ध कराकर देह व्यापार करने वाले तथा ग्राहको के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा
फेस वार्ता
नोएडा: थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा स्कोर्ट सर्विस उपलब्ध कराकर देह व्यापार करने वाले तथा ग्राहको के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा कर गैंग चलाने वाली गैंग की सरगना तथा गैंग के 04 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से लूटे हुये रुपयों, 01 कार , मोबाइल फोन आदि सामान बरामद।
स्कोर्ट सर्विस उपलब्ध कराकर देह व्यापार का गैंग चलाने वाली गैंग की सरगना तथा उसके गैंग के 04 सदस्यो 1.रोशनी पत्नी दिव्यांश सोनी 2.दिव्यांश सोनी पुत्र मथुरा प्रसाद 3.सरिफा खातून पत्नी रफीकुल इस्लाम 4.मंजू पत्नी रामअवतार 5.परमिला पत्नी धनेश्वर को थाना क्षेत्र के सेक्टर 54 खरगोश पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से लूटे हुये 3500 रूपये, एक वैगनार कार ,05 मोबाइल फोन आदि सामान बरामद किया गया है।
विवरणः
गैंग की सरगना रोशनी जोकि मूल रूप से आसाम की रहने वाली है तथा दिल्ली मे रह रही है। रोशनी द्वारा जस्ट डायल/इन्टरनेट पर मेघा स्कोर्ट सर्विस चलाई जा रही थी। इसके पास ग्राहको के मैसेज/फोन आते है उस पर चैटिंग शुरू करती है उसके उपरान्त बात करके ग्राहको के पास लडकियो के फोटो भेजती है। तथा ग्राहको से कहती है कि भेजे हुए फोटो मे से लडकिया चुनकर बताओ फिर ग्राहक उनमे से फोटो चुनकर वापस भेज देता है उसके बाद रोशनी अपने साथ लडकियो को लेकर ग्राहको के पास पहुंच जाती है और ग्राहक को अपने साथ बैठाकर ले जाती है। इस गैंग द्वारा ग्राहको के साथ मारपीट कर उनके रूपये तथा उनका सामान आदि छीन लिया जाता है। इस गैंग का मुख्य पेशा संगठित गिरोह बनाकर नोएडा तथा एनसीआर मे स्कोर्ट सर्विस चलाकर देह व्यापार कर तथा ग्राहको से लूटपाट कर अवैध धन अर्जित करना है।
अभियुक्तों का विवरण
1.रोशनी पत्नी दिव्यांश सोनी मूल निवासी गोहाटी आसाम वर्तमान निवासी फ्लैट न0. 12 सी ब्लाक पाण्डवनगर थाना मन्डावली दिल्ली।
- दिव्यांश सोनी पुत्र मथुरा प्रसाद मूल निवासी ग्राम झूसी थाना झूसी इलाहाबाद वर्तमान निवासी फ्लैट न0. 12 सी ब्लाक पाण्डवनगर थाना मन्डावली दिल्ली।
3.सरिफा खातून पत्नी रफीकुल इस्लाम मूल निवासी जिला नौगाव आसाम वर्तमान निवासी सुनील डेयरी के पास मोरबन्द बदरपुर दिल्ली।
4.मंजू पत्नी रामअवतार निवासी गली न0. 8 आदर्शनगर थाना आदर्शनगर बल्लभगढ हरियाणा।
5.परमिला पत्नी धनेश्वर निवासी सी 8 सेक्टर 3 बल्लभगढ फरीदाबाद हरियाणा।
अभियोग का विवरणः
1.मु0अ0स0 103/2021 धारा 395,420,504,506 भादवि थाना सेक्टर 24 गौतमबुद्वनगर।
बरामदगी का विवरणः
1.लूट के 3500 रूपये नकद
2.वैगनार कार न0. डीएल 1 आरटीए 7828
- 05 मोबाइल फोन
4.अन्य आपत्तिजनक सामान