पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश गिरफ्तार
फेस वार्ता –
गौतम बुद्ध नगर: थाना रबूपुरा क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास थाना रबुपुरा पुलिस व बदमाशों की बीच हुई मुठभेड मे 03 बदमाश गोली लगने से घायल व गिरफ्तार इसमे एक बदमाश मेवातियान ग्रुप का सदस्य साजिद उर्फ चिमडा निवासी गुलावठी बुलंदशहर जिस पर लगभग लूट , चोरी व गैंगस्टर के 38 मुकदमे दर्ज है, जो 25 हजार रूपये का इनामी अभियुक्त है।
दूसरा बदमाश जावेद निवासी गुलावठी बुलदंशहर भी मेवातियान गुप का सदस्य जिस पर भी लूट,चोरी गैंगस्टर एक्ट के 25 मुकदमे दर्ज है तथा तीसरा बदमाश फुरकान निवासी बुलंदशहर जिस पर चार मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पातल ले जाया जा रहा है। बदमाशों के कब्जे से से 02 सेंट्रो गाड़ी, 01 भैंस, तीन तमंचे, ढेर सारे कारतूस ,20 हजार रुपए नगद बरामद किये गये है। बदमाशो के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।