एन के एस सेवा संस्थान के सहयोग से चल रहे रोटरी आदर्श स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को स्कूल बैग व स्टेशनरी का वितरण किया
रोटरी क्लब ने स्कूल बैग व स्टेशनरी बाँटी
ग्रेटर नोएडा:- रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा एन के एस सेवा संस्थान के सहयोग से चल रहे रोटरी आदर्श स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को रोo राजीव अग्रवाल रोo डा० कमल त्यागी के सहयोग से 100 स्कूल बैग व स्टेशनरी का वितरण किया गया।

रोटरी सचिव विनय गुप्ता ने बताया की स्कूल बेग पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।रोटरी क्लब हमेशा समाजिक कार्यों मे सेवा करने के लिए अग्रिम रहता है।
आज के इस प्रोजेक्ट में क्लब अध्यक्ष मुकुल गोयल, एम पी सिंह, कपिल गुप्ता, सौरभ बंसल , विनय गुप्ता, राजीव अग्रवाल,डाo कमल त्यागी, विजय शर्मा, विकाश गर्ग, कपिल शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।