ऐसी क्यो आवश्यकता पड़ी की निजी स्कूल भारी तादाद में खुल। इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश :राजेन्द्र पाल गौतम

सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर की गिरावट के पीछे निजी स्कूलों को लाभ पहुचाने की साजिश :

कलोंदा (दादरी) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर जिला गौतमबुद्ध नगर आम आदमी पार्टी का संवाद कार्यक्रम कलोंदा गांव में जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी दिल्ली के समाज कल्याण महिला बाल विकास मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल व चिकित्सा मॉडल पर कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया।

अपने संबोधन मे उन्होंने कहा कि ऐसी क्यो आवश्यकता पड़ी की निजी स्कूल भारी तादाद में खुल। इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश अफसर शाही व भृष्ट व्यवस्था द्वारा की गई ताकि सरकारी स्कूलों के गिरते स्तर से निजी स्कूल आगे निकल जाए।मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम मताधिकार पर भी जमकर बरसे उन्होंने संविधान सभा का जिक्र करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव के कारण यह अधिकार गरीब मजदूरों को मिला है इसलिए इसकी कीमत को समझे अगर ये अधिकार नही मिलता तो वह स्वयं भी आज दिल्ली के मंत्री नही होते।।

      दिल्ली के कस्तूरबा नगर से विधायक  मदनलाल जी का गांव के समाज द्वारा अभिनन्दन किया गया। प्रदेश सचिव व गौतमबुद्ध नगर प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में  जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम व गौतमबुद्ध नगर जिला प्रभारी  विधायक मदनलाल का माल्यार्पण कर उनकी अगवानी की।  कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष  एवं वार्ड नंबर 1 के पंचायत चुनाव प्रभारी एडवोकेट अफ़रोज़ खान  मंच संचालन किया। इस अवसर पर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम, जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी,युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राहुल सेठ,नोएडा अध्यक्ष प्रशांत रावत,दादरी प्रभारी हरदीप भाटी व अध्यक्ष सुमित भाटी, मोबिन अंसारी,हिमांशु अग्रवाल, हर्षित श्रीवास्तव एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.