उन्नति संस्था की पहल पर JCB India Ltd द्वारा ग्रेटर नोएडा के इकोतेक थर्ड स्थित आई टी आई हबीबपुर में महिलाओं के लिये निशुल्क JCB ओपरेटर का 40 दिन का प्रशिक्षण

ग्रेटर नोएडा (फेस वार्ता) महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही महिला उन्नति संस्था की पहल पर JCB India Ltd द्वारा ग्रेटर नोएडा के इकोतेक थर्ड स्थित आई टी आई हबीबपुर में महिलाओं के लिये निशुल्क JCB ओपरेटर का 40 दिन का प्रशिक्षण कोर्स शुरु किया गया। इसका शुभारम्भ करते हुए डी सी पी गौतमबुद्धनगर वृंदा शुक्ला ने कहा कि आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जहां महिलाओ ने अपनी प्रतिभा का लौहा ना मनवाया हो महिलाओ ने विभिन्न क्षेत्रों में खुद को साबित कर यह दिखाया है

कि अगर उन्हे पर्याप्त अवसर मिलें तो वो देश और समाज के विकास में अपनी महती भूमिका निभाने के लिये पूरी तरह तैयार है। वहीं JCB india ltd के वाइस प्रेसीडेंट वीरेन सिंह ने बताया कि महिलायें आज जहाज से लेकर लडाकू विमान तक उड़ा रही हाई मगर यह देशभर में पहला अवसर होगा जब महिलायें JCB चलायेंगी क्योकि JCB इंडिया लिमिटेड ने अब महिलाओं को इस फील्ड में दक्ष बनाकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने का एतिहासिक निर्णय किया है। आई टी आई की चेयरपर्सन और संस्था की संरक्षक इन्दु गोयल ने कहा कि उन्हे बेहद खुशी हो रही है कि jcb इंडिया लिमिटेड द्वारा ग्रेटर नोयडा में महिलाओ के लिये निशुल्क प्रशिक्षण कोर्स शुरु किया गया जिसका लाभ इस क्षेत्र की महिलाओ को मिल सकेगा और यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण निर्णय साबित होगा। इस दौरान संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा,आशीष गुप्ता, रणवीर चौधरी, मनोज झा, गीता भाटी, सरिता वर्मा, विजय तंवर, ओमदत्त शर्मा, माधुरी, ओमवीर बघेल, जहीर सैफी, पिंकी भाटी और अनिल भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.