भैंस को ट्रक मे क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तारः

फेस वार्ता । भारत भूषण शर्मा

ग्रेटर नोएडा: थाना इकोटेक-1 पुलिस द्वारा 30 भैंस को ट्रक मे क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तारः

थाना क्षेत्र इकोटेक-1 के अंतर्गत डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रवेन्द्र पुत्र फूल सिंह निवासी -286 बुद्ध बिहार ताजपुर पहाडी थाना बदरपुर साउथ दिल्ली

मो0न0- 9873550516 एक पशु से लदा हुआ ट्रक का पीछा कर रहा है, सूचना पर पीआरवी 1865 एक ट्रंक सं0 एच आर 47 डी 5663 जिसमे 30 भैस क्रूरता पूर्वक भरी हुयी थी, को अटाई के पास पेरिफेरल पर पकडा गया तथा अभि0 1. अब्बास पुत्र इन्नश नि0 भीमनगर थाना एनीवी जिला अलवर राजस्थान, 2. फुरकान पुत्र सहीद नि0 मो0 सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भैसो को मुक्त कराया गया तथा अभि0गण के विरुद्ध थाना ईकोटेक प्रथम पर मु0अ0सं0 12/2021 धारा 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 12/2021 धारा 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम थाना ईकोटेक प्रथम गौ0बु0नगर।

अभियुक्त

  1. अब्बास पुत्र इन्नश नि0 भीमनगर थाना एनीवी जिला अलवर राजस्थान।
  2. फुरकान पुत्र सहीद नि0 मो0 सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर।

बरामदगी का विवरण

  1. कुल 30 रास भैस
  2. ट्रक सं0 एच 47 डी 5663

Leave a Reply

Your email address will not be published.