दादरी विधायक तेजपाल नागर ने सड़क की विशेष मरम्मत का विकास कार्य का उद्घाटन किया।

 दादरी:- विधानसभा में रेलवे स्टेशन दादरी से कटहेरा मार्ग में विकास कार्यो को आगे बढ़ाते हुए दादरी विधायक तेजपाल नागर ने सड़क की विशेष मरम्मत का विकास कार्य का उद्घाटन किया। इस कार्ययोजना की स्वीकृत लागत 18.42 लाख है एवं आज विधायक तेजपाल नागर ने दादरी सूरजपुर छलेरा मार्ग से कैलाशपुर मार्ग की विशेष मरम्मत कार्य का भी शिलान्यास किया जिसकी स्वीकृति लागत 23.70 लाख है। ज्ञात हो कि पिछले काफी समय से दादरी विधायक लगातार विशेष रूप से ग्राम विकास को लेकर सजग और प्रयासरत हैं।

तेजपाल नागर ने बोला क्षेत्र में गांव गांव विकास हो ऐसी उनकी प्रथमिकता थी, है और हमेशा रहेगी। दादरी विधायक निरंतर दादरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कर रहे है। शिलान्यास कार्य्रकम में विजेंदर प्रमुख , बलराज भाटी ( सांसद प्रतिनिधि ),मक्खन भाटी, लालू भाटी, संजय भाटी, श्यामवीर प्रधान, मास्टर लमजरामजी, धर्म दरोगा जी, भीम सिंह डायरेक्टर, जीतराम , श्री बदले सिंह, विजेंदर भाटी प्रमुख, मंडल अध्यक्ष संजय भाटी, वरिष्ठ समाज सेवी हरि किशन शर्मा , ईश्वर भाटी , हरजीत गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.