शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 84 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद।
फेस वार्ता। भारत भूषण
थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा 02 शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 84 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद।
नोएडा: थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 02 शराब तस्कर अभियुक्त 1.आजाद पुत्र भूरे खान निवासी गली न0 गढी मेन्डू सी ब्लाक यमुना बिहार दिल्ली 2. अनीस पुत्र इसरत अली निवासी हाउस न0 ई 16 के 76 न्यू सीलमपुर नई दिल्ली को थाना क्षेत्र के बोटेनिकल गार्डन से गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 84 पव्वे अवैध देशी शराब असली संतरा मसालेदार व गुलाब मसालेदार देशी शराब बरामद किये गये है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.आजाद पुत्र भूरे खान निवासी गली न0 गढी मेन्डू सी ब्लाक यमुना बिहार दिल्ली।
2.अनीस पुत्र इसरत अली निवासी हाउस न0 ई 16 के 76 न्यू सीलमपुर नई दिल्ली।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
1.मु0अ0स0 54/21 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना सेक्टर 39 गौतमबुद्धनगर बनाम आजाद
2.मु0अ0स0 55/21 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना सेक्टर 39 गौतमबुद्धनगर बनाम अनीस
बरामदगी
84 पव्वे अवैध देशी शराब मार्का असली संतरा मसालेदार व गुलाब मसालेदार देशी।