वन्य जीव संरक्षण एवं ईको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विश्व आर्द्र दिवस के अवसर पर मनाया गया बर्ड फेस्टिवल 2021

Face Warta | Bharat Bhushan Sharma

गौतमबुद्धनगर जिले के प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग गौतमबुद्धनगर प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि वन्य जीव संरक्षण एवं ईको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विश्व आर्द्र दिवस के अवसर पर बर्ड फेस्टिवल 2021 को मनाये जाने का निर्णय लिया गया था, जिसके क्रम में मंगलवार को बर्ड फेस्टिवल 2021 का आयोजन जनपद गौतमबुद्धनगर के ओखला पक्षी विहार में मुख्य अतिथि दारा सिंह चौहान मंत्री, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर वन मंत्री द्वारा मीटिंग हॉल, कैम्प ऑफिस एवं कैंटीन का उदघाटन तथा मौलश्री पौध का रोपण किया गया। वन मंत्री द्वारा वेटलैण्ड एवं ईको टूरिज्म पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। प्रातः 8 बजे से ओखला पक्षी विहार में बर्ड वाचर/एनसीसी की महिला केडेटस द्वारा बर्ड वाचिंग कार्य किया गया। उक्त कार्यक्रम में महेश शर्मा सांसद पूर्व मंत्री भारत सरकार, तेजपाल सिंह नागर विधायक दादरी क्षेत्र,धीरेन्द्र सिंह विधायक जेवर क्षेत्र,पी के शर्मा प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव उत्तर प्रदेश लखनऊ, ब्रहमदत्त तिवारी विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन, नीरज कुमार मुख्य वन संरक्षक ईको टूरिज्म उत्तर प्रदेश, एन के जानू मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी जोन मेरठ, गंगा प्रसाद वन संरक्षक मेरठ, एवं वन्यजीव/पक्षी प्रेमियों, स्वंय सेवी संस्थाओं तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर वन मंत्री को स्मृत्ति चिन्ह भेट कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रमोद कुमार प्रभागीय वनाधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों तथा समस्त गणमान्य व्याक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत दारा सिंह चौहान मंत्री वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा पत्रकार बन्धुओं के साथ प्रेस कान्फ्रेंस की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.