ग्रेटर नोएडा देश का सबसे सुंदर शहर होगा। इसे हैप्पी सिटी बनाया जाएगा:- सीईओ नरेंद्र भूषण।

Face Warta

ग्रेटर नोएडा आज विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाए हुए है। विदेशी निवेश को आकर्षित कर रहा है। आगे भी करता रहेगा।
ग्रेटर नोएडा– ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बृहस्पतिवार को 30वां स्थापना दिवस मनाया गया। सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि 30 वर्ष युवाकाल की उम्र है। नया जोश और उमंग जिस तरह युवाकाल में होती है, ठीक वैसे ही शहर के विकास गतिविधियों की है। कुछ गलतियां भी हुईं लेकिन वह समय के पहिये के साथ सामने आई। इन सभी से सीख लेकर विकास के नये आयाम लिखे जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा आज विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाए हुए है। विदेशी निवेश को आकर्षित कर रहा है। आगे भी करता रहेगा। उन्होंने शहर के विकास कार्यों और आने वाले दिनों में ग्रेटर नोएडा द्वारा प्रदेश के आर्थिक पहिये को गति देने की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा देश का सबसे सुंदर शहर होगा। इसे हैप्पी सिटी बनाया जाएगा। इस मौके पर कोरोना काल में सामाजिक दायित्वों को सच्ची श्रद्धा से निभाने वाले चिकित्सकों स्वास्थ्य कर्मियों सामाजिक संगठन में अहम भूमिका निभाने वालों को सम्मानित किया गया। एसीईओ दीप चंद्र ने ठोस कूड़ा प्रबंधन, बल्क वेस्ट जनरेटर्स दिल्ली मुंबई औद्योगिक कारिडोर डीएमआइसी इंटीग्रेटेड टाउनशिप के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी।

उन्होंने कहा कि डीएमआइसी के विकास से शहर हैप्पी सिटी के तहत स्थापित होगा। डीएमआइसी के तहत 1208 एकड़ क्षेत्र में मल्टी माडल ट्रांसपोर्ट व मल्टी माडल लाजिस्टिक हब विकसित होगा। करीब 3884 करोड़ रुपये के विकास कार्य होंगे। इस परियोजना से क्षेत्र के लोगों की दिल्ली की परिवहन संबंधी निर्भरता खत्म होगी। उन्होंने स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में तीन महीने में विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। किसानों की समस्या होगी सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि वर्ष 2021 के आखिर तक किसानों की छह व 10 फीसद भूखंडों समेत अन्य समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा। इस पर तेजी से कार्य हो रहा है। अगले तीन महीने में जीआइएस परियोजना शुरू हो जाएगी। निवासी इंटरनेट से शहर के कोने.कोने की जानकारी कहीं से भी ले सकेंगे सीईओ ने कहा कि शहर में योट्टा डाटा सेंटर के बाद जापानी कंपनी की ओर से भी डाटा सेंटर बनाया जा रहा है। करीब आठ हजार करोड़ रुपये के निवेश से ये दोनों डाटा सेंटर बनेंगे। इन दोनों के शुरू होने से शहर देश के डाटा सेंटर की राजधानी बन जाएगा। शारदा विश्वविद्यालय की टीम ने जीती हैकाथान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व शारदा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित हैकाथान प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई। पहला पुरस्कार विश्वविद्यालय की अल्फा टीम ने जीता। गलगोटिया कालेज की डब्ल्यू बूस्ट ने स्मार्ट सिटीजन एंड गवर्नेंस का पुरस्कार जीता। अनुराग कालेज की टीम रामजोश ने स्मार्ट सेफ्टी ए सिक्योरिटी एंड गवर्नेंस ए एसएसएन कालेज की सिमब्लोट्स ने स्मार्ट हेल्थ एंड हाइजीन व शारदा विश्वविद्यालय की टेकफैम टीम ने सस्टेंनेबल अमेनिटीज एंड फैसिलिटीज डिजाइन व डॉ. एके गुप्ता इंस्टीट्यूट की टीम राबग्यान ने स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन एंड पाल्यूशन कंट्रोल वर्ग में पहला स्थान पाया।

कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

कोरोना काल में अहम भूमिका निभाने वालों को इस मौके पर सम्मानित किया गया। जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ राकेश कुमार गुप्ता यथार्थ अस्पताल के चेयरमैन डॉ. अजय त्यागी, शारदा अस्पताल के चेयरमैन डॉ पीके गुप्ता, प्रकाश अस्पताल के वीएस चौहान, सरदार मनजीत सिंह,समाजसेवी आदित्य घिल्डियाल, एक्टिव सिटीजन के हरेंद्र भाटी समेत अन्य योद्धाओं को सीईओ ने सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.