शिलान्यास के दौरान ग्रामीणों ने जताया विधायक का आभार

Face Warta

विधायक ने चूहड़पुर खादर और तुगलपुर के ग्रामीणों को दी 1 करोड़ 73 लाख के विकास कार्यों की सौगात*

ग्रेटर नोएडा। दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने चूहड़पुर खादर और तुगलपुर गांव के लोगों को विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी है। दौनों गांवो में विधायक के प्रयासों से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के द्वारा करीब 1 करोड़ 73 लाख की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे। सभी विकास कार्यों का विधायक ने बुधवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में के साथ मिलकर शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया और आभार जताया।

दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने बताया कि कोविड काल की वजह से क्षेत्र के विभिन्न गांवों के कई सारे विकास कार्य लंबित चल रहे थे। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में विकास कार्यों को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से क्षेत्र के तुगलपुर व चूहड़पुर खादर गांव के लोगों को विकास की यह बड़ी सौगात मिली हैं। उन्होंने बताया कि चूहड़पुर गांव में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा करीब 149 लाख की लागत से सीसी रोड और ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। वहीं तुगलपुर हल्दौना में करीब 25 लाख की लागत से रोड रिपेयरिंग और अवशेष कार्य को पूरा किया जाना है। जिन सभी कार्यों का विधायक तेजपाल सिंह नागर के द्वारा बुधवार को गांव में जाकर शिलान्यास किया गया।इस अवसर पर विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि क्षेत्र के गांव गांव में विकास कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। ताकि क्षेत्र के गांव भी नोएडा ग्रेटर नोएडा के शहरी क्षेत्रों की तरह चमक सकें। जिसमे उन्हें सरकार और माननीय मुख्यमंत्री का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।उपास्थि समानित – हरी कृष्णा शर्मा , बलराज भाटी सांसदप्रतिनिधी, बिजेंद्र भाटी, प्रदीप प्रधान , आनंद भाटी, मण्डल अध्यक्ष- महेश शर्मा , संजय चौहान, गजेंद्र शर्मा मोनू गुर्जर, रीना त्रिपाठी, सतवीर, धर्मपाल,धीरज मेनेजर, रामनिवास , करमवीर ,रोहतास एवं सम्बंधित ग्रेटरनॉएडा प्राधिकरण के अधिकारी 

Leave a Reply

Your email address will not be published.