रोजगार मेले का आयोजन, बेरोजगार युवक/युवतियों को मिलेगा रोजगार।

फेस वार्ता। भारत भूषण

06 फरवरी, 2021 को आई0आई0एम0टी0 ग्रुप ऑफ कॉलेज ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर में होगा रोजगार मेले का आयोजन, बेरोजगार युवक/युवतियों को मिलेगा रोजगार।

गौतमबुद्धनगर 27 जनवरी, 2021

गौतमबुद्धनगर: जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल0वाई0 के निर्देशों के अनुपालन में सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी गौतम बुद्ध नगर संग प्रिय आनन्द ने जनपद के समस्त बेरोजगार युवक/युवतियों का आह्वान करते हुये जानकारी दी है कि जनपद में जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास मिशन गौतम बुद्ध नगर के संयुक्त तत्वाधान में दिनाॅक 06 फरवरी, 2021 को आई0आई0एम0टी0, ग्रुप आफ कॉलेज, प्लॉट नंबर ए-20 नॉलेज पार्क-3, ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर में प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। आयोजित होने वाले मेले में अनेक देश-विदेश की कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया जायेगा। आयोजित मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आई0टी0आई0, डिप्लोमा, बी0 टेक, एम0बी0ए0 की परीक्षा में उत्तीर्ण 18 से 27 वर्ष की आयु वाले युवक/युवतियों का चयन किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार मेले में सभी इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी भाग लेने के लिये दिनांक 05 फरवरी, 2021 को सांय 5ः00 बजे तक सेवायोजन पोर्टल SEWAYOJAN.UP.NIC.IN पर अपना आवेदन करके आयोजित रोजगार मेले में भाग लें सकतें है। उन्होंने जनपद के बेरोजगार युवक-युवतियों का यह भी आह्वान किया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में ज्यादा से ज्यादा बढ़ चढ़कर हिस्सा लें,ताकि जनपद के ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.