रोटरी क्लब ने मनाया 72 वाँ गणतंत्र दिवस
फेस वार्ता । भारत भूषण शर्मा
ग्रेटर नोएडा: आई पी पी रोटेरीयन के के शर्मा ने बताया कि एन के एस सेवा संस्थान के सहयोग से रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा चलाए जा रहे रोटरी आदर्श स्कूल में क्लब के सदस्यों द्वारा गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमें 72 वाँ गणतंत्र दिवस क्लब के सभी सदस्यों ने ध्वजारोपण कर मनाया।
क्लब के प्रेसिडेंट इलेक्ट रोटेरीयन अमित राठी ने बताया की रोटरी आदर्श स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम देशभक्ति गीत ,कविता व डान्स के प्रोग्राम प्रस्तुत किए गए ।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल टीचर कोमल गौर व सोनिका त्यागी द्वारा किया गया व उसके उपरांत बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिये गये।
आज के कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष मुकुल गोयल ,सरदार मंजीत सिंह ,मनोज गर्ग ,एम पी सिंह ,कपिल गुप्ता ,के के शर्मा ,सौरभ बंसल, अमित राठी ,विनय गुप्ता ,विजय शर्मा ,परविंदर चौहान ,अमित शर्मा ,अशोक अग्रवाल ,अतुल जैन , एम एल गर्ग, व स्कूल की ओर से प्रोफ़ेसर डॉक्टर ब्रजलता शर्मा, रमेश शर्मा ,सीमा पाल ,श्वेता शर्मा ,स्नेहा राजपूत ,श्रुति आदि उपस्थित रहे।