रोटरी क्लब ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप
फेस वार्ता । भारत भूषण शर्मा
ग्रेटर नोएडा : रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा ग़ौर अतुल्यम सोसाइटी निवासी पवन शर्मा व उनकी टीम के सहयोग से एक बलक डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 56 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। चार्टर प्रेसिडेंट एम पी सिंह ने बताया कि कैंप में 64 लोगों ने ब्लड डोनेट करने के लिए आवेदन किया | जिसमें से 8 लोग हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से ब्लड डोनेट नहीं कर पाए | बाक़ी बचे 56 लोगों ने ब्लड डोनेट किया।
कैंप में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह बाद ब्लड डोनेट कर सकता है ।ब्लड डोनेट करने से कोई कमज़ोरी नहीं आती।
आज के कैंप में क्लब अध्यक्ष मुकुल गोयल ,विनय गुप्ता ,विजय शर्मा ,अमित राठी ,एम पी सिंह ,कपिल गुप्ता,अमित शर्मा,परविंदर चौहान व सोसाइटी के निवासी पवन शर्मा ,नितिन ओहरि ,सुमित माहेश्वरी ,पंकज चतुर्वेदी, गजेंद्र नागर,धर्मवीर चौहान,कपिल त्यागी, सतेन्द्र राघव ,इंद्रेस्वर वत्स , सुमित भाटी व मेंटीनेंस ओर सिकयोरिटी की टीम मौजूद रही।
धन्यवाद