एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में वार्षिकोत्सव का आयोजन
Face Warta Bharat Bhushan Sharma
एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में वार्षिकोत्सव का आयोजन सफलता पूर्वक हुआ। कोविड 19 के चलते विद्यालय का वार्षिकत्सव ऑनलाइन किया गया तथा अन्तोगत्वा शीर्षक अर्थात अंत में सभी के लिए बेहतर था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र भूषण(CEO) ग्रेटर नोएडा थॉरिटी जिलाध्यक्ष सुहासलिनकेरेयथिराज[ जिलाध्यक्ष] गौतमबुद्धनगर तथाआदित्य बर्लिया को प्रमोटर एपीजे सत्य एवं स्वर्ण ग्रुप थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर सरिता पांडे ने सभी का स्वागत किया


कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर गणेश वंदना द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि नरेंद्र भूषण ने अपने अमूल्य वचनों से विद्यालय को संबोधित करते हुए अपना अनुभव बताते हुए कहा कि कोविड 19 ने हमें चुनौतियों का सामना करना सिखाया तथा उन्होंने विद्यालय द्वारा किए गए प्रशंसनीय कार्यों नलाइन कक्षाओं व अन्य गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया और प्रधानाचार्या शिक्षकों तथा छात्रों के कार्यों की सराहना की।
आदित्य बर्लिया को प्रमोटर एपीजे सत्य एवं स्वर्ण ग्रुप ने अपने भाषण की शुरुआत कोविड- 19 टीका के प्रक्षेपण पर अपनी ख़ुशी जाहिर व्यक्तकरते हुए की तथा उन्होंने एपीजे इंटरनेशनल स्कूल की तैयारियों के बारे में प्रसन्नता व्यक्तकी कि इस महामारी में पहले दिन से स्कूल द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन और प्रबंधन के लिए संकाय , शिक्षकों और कर्मचारियों की सराहना की । उन्होंने उन माता-पिता और छात्रों की भी सराहना की जिन्होंने इस बदलाव को इतनी जल्दी और अपने अनुकूल कर लिया और एपीजे का समर्थन किया।उन्होंने राष्ट्रीय ए राज्य और जिला स्तर पर भी नेतृत्व की सराहना की जो व्यक्ति निस्वार्थ रूप से समाज और समुदाय की सुरक्षा के लिए इस महामारी में सेवाएँ देते हैं उन्होंने पिछले 65 वर्षों में एपीजे के मूल्योंके बारे में भी बताया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि एपीजे संस्थानों के पास अच्छा बुनियादी ढांचा है जिसमें शामिल हैं प्रौद्योगिकी और सुरक्षा उपकरण जैसे- सीसीटीवी कैमरे हर कक्षा में हमारे छात्रोंकी सुरक्षा के लिए स्थापित किए गए हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सरिता पांडे ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा छात्रों व शिक्षकों के अथक प्रयास की सराहना की । वार्षिकोत्सव में रनिशा अग्रवाल को कक्षा 12वीं की छात्राको प्रेसिडेंट मेडल तथा प्रखर द्विवेदी को सिल्वर मैडल से सम्मानित किया गया तथा अन्य मेधावी विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन हर्षिता त्रिपाठी , क्षितिज घोष और नंदिनी कपूर ने किया। छात्रों द्वारा मन मोहक नृत्य, संगीत कला का बखूबी प्रदर्शन किया गया। विद्यालय अपने सराहनीय प्रयासों से ग्रेटर नोएडा के उच्चतम विद्यालयों के श्रेणी में अग्रणी है और हमेशा रहेगा। वार्षिकोत्सव का विषय कोविड-19 के सकारात्मक रूप को दिखाते हुए आयोजित किया गया कि जहां एक ओरहमें नुकसान हुआ है तो वहीं दूसरी ओर हमारे जीवन में सकारात्मक सोच भी आई है और इसके साथ साथ हमें अपनी दृढ़ शक्ति एवं अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा।
अंतमें विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डॉक्टर सरिता पांडे ने सभी को धन्यवाद दिया।