अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 14 मोबाइल फोन, अवैध शस्त्र व एक मोटर साइकिल पैशन प्रो0 बरामद।

थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा 03 चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 14 मोबाइल फोन, अवैध शस्त्र व एक मोटर साइकिल पैशन प्रो0 बरामद।

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त 1. मुस्तकीम उर्फ सलमान पुत्र मुरसलीन नि0 यासमीन गली वार्ड नं0 01 मुस्तफा मस्जिद के पास डासना थाना मंसूरी जनपद गाजियाबाद 2. इसरार पुत्र तहसीम नि0 बेर थाना ककौड जनपद बुलन्दशहर 3.मन्नान पुत्र इरफान नि0 यासीन गली वार्ड नं0 01 डासना थाना मंसूरी गाजियाबाद को सुपर टेक सीजार गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरण
दिनांक 4.1.21 को ऐच्छर गांव मे शटर तोडकर मोबाइल की दुकान से चोरी की गयी थी। जिससे उक्त घटना में चोरी किये गये मोबाइल बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.मुस्तकीम उर्फ सलमान पुत्र मुरसलीन नि0 यासमीन गली वार्ड नं0 01 मुस्तफा मस्जिद के पास डासना थाना मंसूरी जनपद गाजियाबाद
2.इसरार पुत्र तहसीम नि0 बेर थाना ककौड जनपद बुलन्दशहर
3.मन्नान पुत्र इरफान नि0 यासीन गली वार्ड नं0 01 डासना थाना मंसूरी गाजियाबाद

पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1.मु0अ0स0 002/2021 धारा 380,411,457 भादवि थाना बीटा 2 ग्रे0 नौ0 गौतमबुद्धनगर
2.मु0अ0स0 31/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बीटा 2 ग्रे0 नौ0 गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरण
1.14 मोबाइल भिन्न भिन्न कम्पनियो के
2.एक देशी तंमचा 315 बोर
3.एक जिन्दा कार0 315 बोर
4.एक मो0सा0 पैशन प्रो

पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाशों सेअवैध हथियार व कारतूस गिरफ्तार

थाना बिसरख पुलिस की बदमाशों से एक मूर्ति गोल चक्कर के पास चैकिंग के दौरान हुयी पुलिस मुठभेड में एक अभियुक्त सचिन उर्फ सचिन कड्ढा घायल हो गया तथा उसके दूसरे साथी बृजेश उर्फ विठ्ठल कानिया को मय अवैध हथियार व कारतूसो के गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल तथा थाना बिसरख क्षेत्र में हुई लूट के 10500 रुपये भी बरामद हुए हैं।

अभियुक्त सचिन को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.