जनपद में 24,25 एवं 26 जनवरी को आयोजित होगा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जनपद में 24,25 एवं 26 जनवरी को आयोजित होगा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस
गौतम बुद्ध नगर आयोजित होने वाले स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक दिन शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजितसांस्कृतिक कार्यक्रमों को भव्य स्तर पर संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला अधिकारी द्वारा गठित की गई समिति की बैठक विकास भवन के सभागार में ओएसडी नोएडा प्राधिकरण की अध्यक्षता में संपन्न

आगामी 24 जनवरी से 26 जनवरी तक जनपद गौतम बुद्ध नगर में लखनऊ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को जनपद में भव्य स्तर पर आयोजित करने के उद्देश्य से प्राधिकरण के अधिकारी गण, जिला प्रशासन के अधिकारी गण तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी सुनिश्चित की जा रही है। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रतिदिन शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक आयोजन संपन्न होगा। इन सभी कार्यक्रम को भव्य स्तर पर संपादित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा नोएडा विकास प्राधिकरण के ओएसडी संतोष उपाध्याय की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को निर्धारण करने एवं भव्य स्तर पर संपन्न कराने के उद्देश्य से विकास भवन के सभागार में आज ओएसडी नोएडा प्राधिकरण की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, जिसमें कार्यक्रमों को अंतिम रूप प्रदान करने के उद्देश्य से विस्तारित स्तर पर चर्चा की गई। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह , जिला समाज कल्याण अधिकारी एसबी सिंह, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी हेमंत कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।