जीडीगोयनका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी में मनाया गया ऑन लाइन सेना दिवस
face warta | Bharat Bhushan
ग्रेनो :- 15 जनवरी 2021 देश की आनबान और शान की खातिर जान गंवाने वाले शहीद सैनिको व वीर जवानों को आज जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के ऑनलाइन सेना दिवस में याद किया गया छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से वीर सैनिकों को सलाम कर श्रधांजलि प्रस्तुत की तथा साथ ही सेना दिवस आज के दिन सेना दिवस क्यों मनाया जाता है

इसके महत्व को भी समझाया अंत मेंस छात्रों को साधुवाद देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रेणूसहगल ने ऑनलाइन ज़ूममंच पर आकर सभी को सेना दिवस से परिचय कराया और बताया कि 15 जनवरी 1948 को आजाद भारत में भारतीय थल सेना के गठन होने पर लेफ्टिनेंट जनरल केएमकारिअप्पा प्रथम भारतीय कमांडर इन चीफ बनेंथे द्यइसी उपलक्ष्य में इस दिन को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है द्यअंत में राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को यादकर ज़ूम ऑनलाइन पर दो मिनट का मौन रख श्रधांजलि दी गई