दादरी विधायक तेजपाल नागर ने सी.सी रोड एवं ड्रेन अवशेष विकास कार्य का किया उद्घाटन|
दादरी :- दादरी विधानसभा के ग्राम मुबारिकपुर में विकास कार्यो को आगे बढ़ाते हुए दादरी विधायक तेजपाल नागर ने सी•सी रोड एवं ड्रेन अवशेष विकास कार्य का उद्घाटन किया। इस कार्ययोजना की लागत 64.42 लाख है। किए जा रहे विकास कार्य मे ग्राम मुबारिकपुर कई गलियों का कार्य किया जाएगा। ज्ञात हो कि पिछले काफी समय से दादरी विधायक लगातार विशेष रूप से ग्राम विकास को लेकर सजग और प्रयासरत हैं।
तेजपाल नागर ने बोला क्षेत्र में गांव गांव विकास हो ऐसी उनकी प्रथमिकता थी, है और हमेशा रहेगी। दादरी विधायक निरंतर दादरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कर रहे है।उपास्थित-ब्रिजेश ठाकुर मंडल उपाध्यक्ष अमित शर्मा दादूपुर राजू पंडित दीपक शर्मा सतपाल शर्मा सोनू भगत पवन चौधरी