देवला और सुथयाना गांव को दी 56 लाख के विकास कार्यों की सौगात

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा

ग्रेटर नोएडा के दोनों गांवों में विधायक ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन
ग्रेटर नोएडा। दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा के दो गांवों को विकास की बड़ी सौगात दीं। जिसके तहत देवला में 34 लाख और सुथयाना में 22 लाख की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे। यह विकास कार्य ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के द्वारा कराए जाने है। विधायक तेजपाल नागर ने बुधवार को दोनों गांवों में पहुंचकर विकास कार्यों का उद्घाटन किया। जहां ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया और आभार जताया।


विधायक तेजपाल सिंह नागर ने बताया कि कोरोना काल मे विकास कार्य लगभग प्रभावित हो चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद सरकार ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को क्षेत्र में विकास कार्यों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत ग्रेनो के देवला में 34 लाख और सुथयाना में 22 लाख की लागत से नाली व सीसी रोड के निर्माण किए जाना तय किया गया है। जिसके तहत बुधवार को दोनों गांवो में निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया गया है। इस अवसर पर विधायक ने कहा उनके लिए विकास पहली प्राथमिकता है। वो लगातार अथॉरिटी के अधिकारियों से मिलकर क्षेत्र के गांवों में अधिक से अधिक विकास कार्य कराए जाने के लिए प्रयासरत हैं।उपास्थित – कपिल गुर्जर, , अशोक, जगवीर भाटी, बीरपाल ,  मनोज Bdc , रणवीर भाटी, बलराज भाटी , सोनू भगतजी ,  संदीप गोयल सभी ग्रामवासीव सम्बंधित ग्रेटरनॉएडा प्राधिकरण अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.