लोगों को हनी ट्रेप मे फंसाकर रूपये ऐंठने वाले 2 महिलाओं समेत 7 अभियुक्त गिरफ्तार

फेस वार्ता

गौतमबुद्ध नगर: थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा लोगों को हनी ट्रेप मे फंसाकर रूपये ऐंठने वाले 2 महिलाओं समेत 07 अभियुक्त गिरफ्तार कर कब्जे से पीडित को छुडाया ,कब्जे से पीडित की कार, मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 03 मोबाइल फोन व 20 हजार रुपये नकद बरामद।

थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा हनी ट्रेप मे फंसाकर रूपये ऐंठने वाले 2 महिलाओं समेत 07 अभियुक्त 1. मतीन पुत्र अफाक 2. वकील पुत्र सरफराज 3. राशिद पुत्र हाजीयामीन 4. इमरान पुत्र कल्लू 5. असरफ पुत्र मौ0 इदरिश 6. रोशन पत्नी वकील 7. शबनम पत्नी सफीक को कब्रिस्तान के पास किराये के घेर (मकान) मुरादनगर गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है

। कब्जे से बन्धक नसरत पुत्र अली हसन निवासी ग्राम ककराला थाना फेस 2 नोएडा को सकुशल बरामद कर पीड़ित का मोबाइल फोन ,गाड़ी टोयटा इनोवा नं0 UP16CP0531 एवं घटना में प्रयुक्त 03 मोबाइल फोन व पीड़ित से लिये गये नकदी 20 हजार रुपये बरामद हुए।

घटना का विवरणः

दिनाकं 14.01.2021 को वादी मौ0 तोसीफ पुत्र स्व0 अली हसन निवासी ग्राम ककराला थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर ने थाना फेस 2 पर आकर सूचना दी कि कल दिनांक 13.01.2021 को उसके भाई नसरत के फोन पर कोई फोन आया था और उसे एफएनजी रोड पर बुलाया था। रात्रि में हमारे पास फोन से ज्ञात हुआ कि मेरे भाई नसरत को मुरादनगर गाजियाबाद में कुछ लोगो द्वारा बन्धक बना रखा है और उसके साथ मारपीट हो रही है तथा किसी महिला के साथ बलात्कार के झूठे मामले व विडियों को बताकर दो लाख रुपये की मांग की जा रही है । इस सूचना पर थाना पर मु0अ0सं0 22/21 धारा 342/323/389 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरादनगर गाजियाबाद पहुँचकर पीडित को सकुशल बरामद कर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों का विवरणः

  1. मतीन पुत्र अफाक निवासी मुगल गार्डन मसूरी थाना मसूरी जिला गाजियाबाद।
  2. वकील पुत्र सरफराज निवासी ग्राम नहाल थाना मसूरी जिला गाजियाबाद।
  3. राशिद पुत्र हाजीयामीन निवासी ग्राम नहाल थाना मसूरी जिला गाजियाबाद।
  4. इमरान पुत्र कल्लू निवासी ग्राम बसौद थाना जानी जिला मेरठ।
  5. असरफ पुत्र मौ0 इदरिश निवासी ग्राम नहाल थाना मसूरी जिला गाजियाबाद।
  6. रोशन पत्नी वकील निवासी नहाल थाना मंसूरी जिला गाजियाबाद।
    7.शबनम पत्नी सफीक निवासी गांव नहाल थाना मसूरी जिला गाजियाबाद।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 0022/21 धारा 346/323/389/34 भादवि थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

1.पीड़ित की गाड़ी इनोवा नं0 UP16CP0531 व मोबाइल फोन

  1. घटना में प्रयुक्त 03 मोबाइल फोन
  2. पीड़ित से अभियुक्तों द्वारा लिये गये 20 हजार रुपये नकद

Leave a Reply

Your email address will not be published.