आगामी 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का जनपद में कार्य होगा आरंभ

फेस वार्ता ।

कोरोना वैक्सीन जनपद में पहुंची, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बनाए गए कोल्ड चैन में वैक्सीन को रखा गया

गौतमबुद्धनगर कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए आज जनपद में कोरोना वैक्सीन पहुंची, जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैयार किए गए कोल्ड चैन स्टोर में रखा गया है। जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा मौके पर पहुंचकर कोल्ड चैन स्थल का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने वैक्सीन को मानकों के अनुरूप रखने के संबंध में विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। ज्ञातव्य हो कि आगामी 16 जनवरी से जनपद में कोरोना को लेकर वैक्सीनेशन की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य को सुचारू रूप से जनपद में करने के उद्देश्य से पूर्व में ही दो बार ड्राई रन कार्यक्रम विभागीय अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया जा चुका है। आगामी 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य को निर्धारित किए गए मानकों की अनुरूप स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपनी संपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं ताकि जनपद में मानकों के अनुरूप कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.