जमीनी स्तर पर नही दिख रही शहर में सफाई
फाइलों पर तो बहुत है पर जमीनी स्तर पर नही दिख रहा काम
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 5 में गंदगी का बुरा हाल है वहां पर ग्रेटर नोएडा का कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं देते डंपिंग ग्राउंड शायद यही बना रखा है।


गांव डेरी,हबीबपुर, चौगानपुर तुस्याना गांव इन सभी गांवों का गंदगी से बहुत बुरा हाल है। गांव में सफाई के नाम पर सिर्फ दिखावा चल रहा है पिछले दिनों से कूड़ा नालियों का निकल कर बाहर भी पड़ा है, वह सूख कर फिर नालियों में जाने को तैयार है। उसको यदि समय से उठाया नहीं जाता 5ओ यही होगा। एक तरफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि हम शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ रख रहे हैं जिसका जमीनी स्तर पर असर नही दिख रहा है।