एमिटी के अंर्तराष्ट्रीय कार्यशाला में ई पोस्टर प्रस्तुतीकरण और तकनीकी सत्रों का आयोजन

नोएडा/ फेस वार्ता
एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ एडवांस रिसर्च स्टडीज (मैटेरियल एंड डिवाइसेस) द्वारा सेंटर फाॅर साइंस एंड टेक्नोलाॅजी आॅफ द नाॅन एलाइनड एंड अदर डेवलपिंग कंट्रीस के सहयोग से ‘‘ सतत विकास हेतु अक्षय उर्जा और भंडारण उपकरण’’ विषय पर त्रिदिवसीय अंर्तराष्ट्रीय आॅनलाइन कार्यशाला के द्वितीय दिन ई पोस्टर प्रस्तुती कार्यक्रम और विभिन्न तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया जिसमे शोधार्थियों द्वारा अक्षय उर्जा और भंडारण उपकरण विषय पर पोस्टर प्रस्तुत किये गये और उनके संर्दभ में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

त्रिदिवसीय अंर्तराष्ट्रीय आॅनलाइन कार्यशाला के द्वितीय दिन ई पोस्टर प्रस्तुती कार्यक्रम में लगभग 16 शोधार्थियों ने विभिन्न विषयों पर ई पोस्टर प्रस्तुत किये और 5 मिनट की तय समय सीमा में उसके संर्दभ में जानकारी भी प्रदान की। इस पोस्टर प्रस्तुती कार्यक्रम की अध्यक्षता एमिटी साइंस टेक्नोलाॅजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष प्रो एस एल कोटारी ने की और शिवपुर के आईआईईएसटी के डा रघुनाथ भट्टाचार्या और बीएचईएल – एएसएससीपी के पूर्व जनरल मैनेजर और प्रमुख डा ए के सक्सेना निर्णायक मंडल में शामिल थे जिन्होनें प्रस्तुती देने वाले विशेषज्ञों से पोस्टर संबध में कई प्रश्न भी किये। ई पोस्टर प्रस्तुती कार्यक्रम में श्री प्रशांत सैनी, मोहम्मद आदिल फैजी, श्री महर्षी व्यास, श्री प्रदीप्ता पंचम बरूआ, श्री सुमित चैधरी, सुश्री आशनी पटनायक, डा रूपेश, सुश्री मोहिनी सिंह, सुश्री मोनिका दूबे, डा मंजुला विज आदि ने प्रस्तुती दी। ई पोस्टर प्रस्तुती कार्यक्रम का संचालन एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ एडवांस रिसर्च स्टडीज (मैटेरियल एंड डिवाइसेस) के डा अभिषेक वर्मा और डा सुमन द्वारा किया गया। इस कार्यशाला के अंर्तगत शोधार्थियों द्वारा कुल 45 ई पोस्टर प्रस्तुती की जायेगी जिसमें आज 16 पोस्टर प्रस्तुत किये गये और बाकी पोस्टरो ंकी प्रस्तुती कार्यशाला के तृतीय दिन होगी।

अंर्तराष्ट्रीय आॅनलाइन कार्यशाला के द्वितीय दिन विभिन्न तकनीकी सत्रों का आयोजन भी किया गया जिसके अंर्तगत आस्ट्रेलियन नेशनल विश्वविद्यालय के डा सिवा कारूटूरी ने एडवांस सेमीकंडक्टर मैटेरियल फाॅर सोलर टू हाइड्रोजन प्रोडक्शन, दिल्ली विश्वविद्यालय के डा एस ए हाशमी ने कार्बन इलेक्ट्रोड फाॅर सालिड स्टेट, आईआईटी खड़गपुर के डा एस सुदंर कुमार अय्यर ने एडवांस इन आॅरगेनिक फोटोवोल्टिक डिवासइस, श्रीलंका के केलानिया विश्वविद्यालय की डा डी एस एम डे सिल्वा ने एक्सपोलोरिंग काॅस्ट इफेक्टिव मैनुफक्चुरिंग आॅफ सीडीएस पर, श्राी माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के डा विनित त्यागी ने पीसीएम एंड नैनो पीसीएम फाॅर सोलर थर्मल एनर्जी स्टोरेज सिस्टम फाॅर एनर्जी एफिशियंट बिल्डिंग पर सहित कई विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.