उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा की मासिक एवं मकरसंक्रांति बैठक

नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा की मासिक एवं मकरसंक्रांति बैठक सेक्टर 5 स्थित हरौला में संपन्न हुई। इस मौके पर अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने व्यापारियों से आह्वान करते हुए कहा कि अब कोरोना काल अवसान पर है। अतः सभी व्यापारी अपने कारोबार को आगे बढ़ाने में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों को काफी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ा है। इस वर्ष समय बदल रहा है,

अतः वे अपने काम में तेजी लाएं।
इस बैठक में गत वर्षों की कार्यविधि की समीक्षा की गई तथा इस वर्ष की रणनीति पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन रामअवतार ने मकर संक्रांति पर पूर्व की भांति खिचड़ी वितरण कार्यक्रम की रूपरेख तय की। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सहयोग से सेक्टर 5 हरौला, नोएडा में खिचड़ी का वितरण होता आया है। इस वर्ष 14 जनवरी को समय 12 बजे अपराह्न से खिचड़ी का वितरण किया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग खिचड़ी का प्रसाद पाने के लिए पधारें।
इस बैठक में अध्यक्ष नरेश कुच्छल, चेरमैन रामअवतार, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री दिनेश महावर,, महामंत्री संदीप चौहान, उपाध्यक्ष पीयूष वालिया, मूलचंद गुप्ता आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.