जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन लोहड़ी उत्सव

Face Warta

ग्रेटर नोएडा: जीडीगोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में विद्यार्थियों ने अपनी अध्यापिकाओं और मित्रों के साथ आनंद और खुशियों के प्रतीक लोहड़ी के त्योहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया रंग बिरंगी पंजाबी पोशाकों को पहनकर आए बच्चों ने ऑनलाइन लोहड़ी जलाकर व सुंदर.मुंदरिये गाकर पंजाब में होने का एहसास दिलाया


लोहड़ी के गीतों कहानियोंके साथ छात्रों ने अपने मित्रों के साथ पॉपकार्न पार्टी में मूंगफली मक्का रेबड़ी के मजे लिए और ढोल नगाड़ों पर भांगड़ा नृत्य करकरजमकर धमाल मचाया अध्यापिकाओं ने लोहड़ी की विशेषताएँ बताते हुए बच्चों के साथ लोहड़ी से जुड़ी विभिन्न जानकारियाँ साँझा की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु सहगल बताया की कि यह पर्व एकता व भाईचारे का प्रतीक है तथा बच्चों की प्रशंसा करते हुए सभी को आने वाले नए साल और लोहड़ी की खुशी में बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.