गाजियाबाद में राम मंदिर समर्पण निधि अभियान चलाया गया
फेस वार्ता/ भारत भूषण शर्मा
गाजियाबाद में राम मंदिर समर्पण निधि अभियान चलाया गया इसमें शहर के गणमान्य चेहरे व महत्वपूर्ण व्यक्ति मौजूद रहे इस अभियान में सामान्य लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा
जिसमें पूर्व छात्र नेता नितिन शर्मा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मधुकर नगर के प्रमुख शिक्षक भी मौजूद रहे जिसमे नितिन शर्मा ने बताया वो मधुकर नगर से लगभग 100 बाइक रैली में सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे
जिसमे छात्र नेता नितिन शर्मा ने कहा कुछ नशा हैं केसरिया की आन का कुछ नशा हैं मात्रभूमि की शान का
लहरा देगे हम भगवा पूरे भारत में क्योकि हैं ये नशा श्री_राम के सम्मान का।