समाजवादी पार्टी महानगर नोएडा की बैठक सम्पन्न
फेस वार्ता/ भारत भूषण शर्मा
नोएडा, धर्म पैलेस सेक्टर 18 नोएडा में, समाजवादी पार्टी महानगर नोएडा की मासिक बैठक का आयोजन किया गया इस मासिक बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने की तथा ,संचालन वरिष्ठ सपा नेता कुँवर बिलाल बर्नी ने किया
मासिक बैठक में समाजवादी पार्टी के महानगर नोएडा के संगठन विस्तार, और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा के साथ 12 जनवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर युवा घेरा कार्यक्रम की रणनीति भी तैयार की ,
इस मौके पर समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है ,अपराध चर्म सीमा पार कर चुके हैं हत्या,बलात्कार, अपरहण आये दिन हो रहे हैं। सरकार पूरी तरह से फेल हो, चुकी है पार्टी के संगठन पर महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा कि
नोएडा महानगर समाजवादी पार्टी की 51 सदस्यीय मुख्य कार्यकारणी बेहद बड़ी और जंबो होगी , इस कार्यकारिणी में,
मुख्य कार्यकारिणी के साथ पन्द्रह प्रकोष्ठ, चार फ्रन्टल, और इंनके अतिरिक्त पन्द्रह मण्डल होंगे,
समाजवादी पार्टी महानगर नोएडा की कार्यकारणी में प्रत्येक धर्म और जाति के लोगो का समायोजन होगा, समाजवादी पार्टी महानगर नोएडा की कार्यकारणी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष प्रस्तुत की जा चुकी है , जैसे ही कार्यकारिणी अनुमोदित होकर आएगी उसकी घोषणा यथाशीघ्र कर दी जाएगी।
दीपक विग ने कहा कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनावों की तैयारी में जी जान से जुट जाना चाहिए, इस बार हर हाल में नोएडा विधानसभा से सपा के प्रत्याशी को जिताने का प्रयास करना होगा।
इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, सपा कार्यकर्ता अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो प्रदेश सरकार फर्जी मुकदमे दर्ज करके पार्टी कार्यकर्ताओं को भयभीत करने का काम कर रही है,सपा की सरकार बनने पर सभी फर्जी मुकदमे वापस होंगे, सुनील चौधरी ने कहा कि नोएडा में स्कूल वाले अपनी मनमानी फ़ीस वसूल कर रहे है,अगर यह नही माने तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी,
इस अवसर पर सपा के महासचिव शभू प्रसाद पोखरियाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने जनता को झुठे सपने दिखाकर जनता को धोखा दिया है हर साल 18 करोड़ रोजगार देने की बात करके रोजगार ही छिन लिये ये जनता के साथ छल है, भाजपा सरकार जनता के विश्वास पर खरी नही उतरी, लोगो का भाजपा से मोह भंग हो गया है।
सपा कार्यकर्ता अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो लाठी-डंडों से आवाज को दबाने का काम भाजपा करती है भाजपा की सरकार में श्मशान घाट निर्माण तक मे रिश्वत खाई जा रही है।
इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी, महानगर अध्यक्ष दीपक विग, महासचिव शभू प्रसाद पोखरियाल, सपा के वरिष्ठ नेता कुँवर बिलाल बर्नी, सपा के ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष ओमपाल राणा, सुनैना सिंह,मंजु फुलेरा फकर अली, रामबीर यादव, मुफ़्ती मुबारक
नौशाद अल्वी,मोहम्मद तस्लीम,
मुमताज़ आलम, साहिल खान,तनवीर आलम,राकेश यादव, जलीस अल्वी,राज हिम्मत,
आदि समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।