पुलिस व गौकशो के बीच मुठभेड़

थाना दादरी पुलिस व गौकशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड में 02 बदमाश गोली लगने से घायल, 01 गिरफ्तार, 04 गौकश फरार, गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद।

फेस वार्ता

थाना दादरी पुलिस व गौकशो के बीच मायचा ग्राम में मंदिर के पास हुई पुलिस मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान दो गौकशो को घायल व एक को गिरफ्तार किया गया है।

घायलो को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है गौकशो के कब्जे से तीन तमंचा 315 बोर 06 जिंदा कारतूस 315 बोर व खोखा कारतूस बरामद जिनके चार साथी मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गए है पकड़े गए व फरार अभियुक्त शातिर किस्म के गौकश है जिनके द्वारा पूर्व में भी गौकशी की घटनाएं की गई है विगत दिनों उपरोक्त गौकश पुलिस नजदीक के एक गाँव के शमशान घाट पर गौवंशीय मांस फेंक कर फरार हो गए थे , उपरोक्त गौकश गौकशी के बाद गौमांस मेहरबान निवासी दौला दनकौर को बेच देते है। पकड़े गए अभियुक्तो पर गौकशी के दर्जनों मुकदमे दर्ज है ,अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्तों का विवरण-

  1. शाह आलम पुत्र जान मौहम्मद निवासी आजमपुर दहपा थाना पिलुखवा जनपद हापुड़
  2. गफ्फार पुत्र मेहरबान निवासी पुरानी चुंगी हापुड़ थाना कोतवाली देहात जनपद हापुड़
  3. जावेद पुत्र नसरु निवासी आलमपुर फरीदाबाद थाना धौसा फरीदाबाद हरियाणा

फरार अभियुक्तो का विवरण
1.मेहराज पुत्र इकबाल निवासी जारचा थाना जारचा गौतमबुद्धनगर

  1. इरशाद उर्फ कालिया पुत्र इदरीश निवासी मुनीम वाली गली नई आबादी दादरी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
    3.जमील निवासी गोंदी सराय थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़
  2. राशिद उर्फ मोटा निवासी गुलावठी थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर

बरामदगी का विवरण-
03 तमंचा 315 बोर 06 जिंदा कारतूस व 03 खोखा कारतूस बरामद।

Leave a Reply

Your email address will not be published.