हमे शिक्षा और रोजगार में जागरूकता की आवश्यकता है:कोसल नागर

ग्रेटर नोएडा: मिहिरदल सगठन के द्वारा गाँव इमलिया में मिहिर शाखा लगाई गई जिसमें जिला महासचिव कोसल नागर मुख अतिथि रहे । कोसल नागर का माला पहना कर गुर्जर युवाओं द्वारा स्वागत किया गया ।नागर ने गुर्जर युवाओं को सम्बोधन करते हुए कहा कि हमे शिक्षा और रोजगार में जागरूकता की आवश्यकता है

साथ समाज को एक मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है युवा ही समाज मे एकता समन्वय करके एक ही नेतृत्व को मजबूत कर सकते है साथ ही यमुना ऑथोरिटी से हमारे सगठन ने सॉशल मीडिया के द्वारा 25 एकड़ भूमि की मांग की जा चुकी हैं जिससे भगवान देवनारायण के मंदिर के साथ साथ गुर्जर वंश म्यूजियम एवम देवनारायण बोर्ड की स्थापन की जाएगी ।हम बहुत जल्द अपनी मांग यमुना ऑथोरिटी को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री जी को भेजेगे ।इस दौरान मौजूद रहे विवेक नागर ,हर्ष भाटी ,राहुल नागर आशीष नागर आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published.