नववर्ष पर रोटरी क्लब ग्रेनो ने की गौसेवा
फेस वार्ता/ भारत भूषण शर्मा
ग्रेटर नोएडा:1 जनवरी, रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा नव वर्ष के शुभारंभ पर 146 स्थित श्री कृष्ण सुदामा गौशाला में गौवंश की सेवा कर नए साल का शुभारंभ किया।
क्लब अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा क्लब के सदस्यों के सहयोग से सेवा कार्यो में अग्रणी रहता है। इसी कड़ी में 2021 के पहले दिन गौशाला में गौवंश के लिये 150 किलो चोखर, 1 टन गुड़, 1 टन सेंदा नमक तथा श्रमिको के लिये कंबल व गरम बनियान भेंट किये।

बताया कि रोटरी क्लब द्वारा समय समय पर गौशाला को सहयोग किया जाता है जो कि सराहनीय है उन्होंने बताया कि इस समय 1500 से अधिक गौवंश गौशाला में है।
गौवंश की सेवा में स0 मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, मूलचंद शर्मा, कपिल गुप्ता, विनोद कसाना, के के शर्मा, अशोक अग्रवाल, विजय शर्मा, शिवकुमार गुप्ता, अमित शर्मा, परविंद्र चौहान व अन्य लोग मौजूद रहे।