जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में सदर तहसील की वसूली को लेकर बड़ी कार्यवाही
जिला अधिकारी के नेतृत्व में वसूली को लेकर आगे भी इसी प्रकार चलेगा वसूली अभियान।
गौतमबुद्धनगर / फेस वार्ता 31 दिसम्बर, 2020
जिला अधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में राजस्व वसूली को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर बृहद वसूली अभियान संचालित किया जा रहा है ताकि शासन को अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त हो सके। इस कड़ी में जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी तथा उनकी टीम के अधिकारियों द्वारा अभियान संचालित करते हुए साल के अंतिम दिन 1 करोड़ 27 लाख 28 हजार 322 रुपए की वसूली सुनिश्चित की गई है।

उपजिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्स जय कृष्णा इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड से 70 लाख रुपये, मैसर्स अधिम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड से 25 लाख रुपए, मेसर्स कावेरी टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड से 10 लाख रुपए, मैसर्स ग्रीनवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से 14 लाख 78 हजार 322 रुपए, मैसर्स वर्धमान इस्टेट एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड से 5 लाख रुपये, मैसर्स सोलीटारेन इंफ्रा रियल प्राइवेट लिमिटेड से 25 लाख रुपये की वसूली सुनिश्चित की गई। उप जिला अधिकारी ने बताया कि यह वसूली रेरा एवं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण देय के सापेक्ष सुनिश्चित की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में आगे भी इसी प्रकार निरंतर रूप से वसूली अभियान संचालित किया जाएगा और बकायेदारों के विरूद्ध अभियान चलाकर अधिक से अधिक वसूली सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चैहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।