भटटा पारसौल के किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया

फेस वार्ता/ भारत भूषण शर्मा

जेवर गौतमबुधनगर 29 दिसंबर 2020 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सन् 2011 में भटटा पारसौल आंदोलन में प्रभावित किसान श्री चन्द्रभान सिंह, जेनेन्द्र सिंह, चमन सिंह, उम्मेद सिंह, विक्टर सिंह, सुमित कुमार, विजेन्द्र सिंह, रतन सिंह, जयकुमार, कुंवरपाल सिंह व ग्राम मिर्जापुर के किसान ओमप्रकाश भाटी, नवजीत सिंह प्रधान भटटा व किसान आंदोलन में किसानों के साथ रहे नगला भटौना निवासी चौधरी अमरपाल सिंह आदि किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ स्थित कालीदास मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला।
प्रभावित किसानों ने मुख्यमंत्री द्वारा उन पर सन् 2011 में दर्ज किए गए 02 मुकदमें वापिस किए जाने की प्रशंसा तथा अवशेष बचे 06 मुकदमों को शीघ्र वापिस कराए जाने हेतु प्रार्थना भी एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा में धरनारत किसानों का पक्ष भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि ’’लीज बैक के प्रकरण में जांच इस लिए गठित की गयी थी कि जो यहां के रहने वाले नही हैं, उन्होने काफी फायदा उठा लिया था।

इसलिए यहां के किसान परेशान न हों, क्योंकि यह जांच बाहर के लोगों की होनी थी, लेकिन जनपद गौतमबुद्धनगर के मूल किसानों को लीज बैक का लाभ न दिए न्यायोचित नही है। इसलिए इस प्रकरण में सरकार को संज्ञान में लेकर किसानों की मदद करनी चाहिए।’’
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य, तौल केन्द्र, बीज वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड संबंधी अन्य समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने 10 मिनट किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’जेवर दुनिया का ऐसा क्षेत्र बनने जा रहा है, जहां रोजगार और लोगों का जीवन-यापन उन्नति की ओर होगा। किसान भाईयों को विकास में पूरी तरीके से सहयोग का रवैया रखना चाहिए। मैं मुख्यमंत्री के तौर पर, आपको आश्वस्त करता हूॅ कि किसानों का कोई अहित नही होगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.