प्राथमिकता के आधार पर चैंबरों की दिक्कत को दूर किया जाएगा: मनोज भाटी

फेस वार्ता/ भारत भूषण शर्मा

गौतमबुद्धनगर जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी एसोसिएशन चुनाव-2020-21 में मनोज भाटी अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए हैं। नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष मनोज भाटी ने वार्ता के दौरान बताया कि गौतमबुद्धनगर जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी एसोसिएशन के सभी सम्मानित आम अधिवक्ताआेंं के प्यार और आशीर्वाद से उन्हें यह कामायाबी हासिल हुई है।

इसलिए इस जीत का श्रेय सभी सम्मानित आम अधिवक्ताओं को देना हूं सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन की होने वाली इनकम में से 25 प्रतिशत शेयर सेव किया जाएगा, जो वकील वैलफेयर के लिए होगा। इस फंड में से अधिवक्ता साथी की संकट के समय पूरी मद्द की जाएगी। कई बार आकस्मिक मृत्यु आदि हो जाने की दशा में मुसबीत का पहाड टूट पडता है। ऐसी स्थिति मेंं बार एसोसिएशन इस फंड से उक्त प्रभावित साथी अधिवक्ता के परिवार के लिए मद्द मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यहां पर चैंबरों की समस्या लंबे अरसे से चली आ रही है। अधिवक्ता साथियों की संख्या के हिसाब से चैंबर नही है। युवा अधिवक्ता साथियों को भी इससे काफी परेशानी होती है। कई बार उन्हें दूसरे अधिवक्ता साथियों के चैंबरों में बैठना पडता है। जरूरतमंद सभी अधिवक्ता साथियों को चैंबर मिले, प्राथमिकता के आधार पर चैंबरों की दिक्कत को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह चैंबरों की समस्या बहुत ही जल्द दूर कराई जाएगी और उनके कार्यकाल की यह एक महत्वूपर्ण प्राथमिकता और उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कचहरी परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और तमाम सुविधाओं के लिए कार्य किए जाएंगे। कचहरी के सामने सूरजपुर कासना रोड पर फुटओवरब्रिज के निमार्ण के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण से संपर्क स्थापित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.