चेकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड मे एक बदमाश गिरफ्तार

Face Warta

गौतमबुद्धनगर : दिनांक 23/12/2020 को थाना बीटा-2 क्षेत्र में चुहरपुर अंडर पास के पास थाना बीटा 2 पुलिस, एसओजी स्टार 1 और स्टार 2 टीम और बदमाशों के बीच चेकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड मे एक बदमाश संजीव उर्फ सोनू निवासी जनपद हाथरस गोली लगने से घायल व एक अन्य फरार बदमाश सुभाष निवासी बुलंदशहर को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार, बदमाशो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक स्विफ्ट वीडीआई कार,एक कंट्री मेड पिस्टल मय कारतूस व 10000 रूपये बरामद किया गया है।

बदमाश को घायल अवस्था में उपचार हेतु जनपद अस्पताल भेजा जा रहा है। दोनो बदमाश दिनांक 17/12/2020 को बीटा 2 थाना क्षेत्र मे हुई एडवोकेट की हत्या में शामिल है। पूछताछ के दौरान बदमाशो द्वारा बदमाशो द्वारा बताया गया कि सुभाष ने घटना के दिन स्विफ्ट वीडीआई गाड़ी से सोनू को एडवोकेट के घर के पास छोड़ा था। 2,00,000 रूपये सुपारी पर यह हत्या हुई थी। जिसमे 1,00,000 एडवांस दिया गया था 1,00,000 कार्य करने के बाद देना तय हुआ था आज 1,00,000 रूपये लेने के लिए आए थे। दो अन्य साजिशकर्ताओं के नाम भी प्रकाश में आए हैं,जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.