चोरी करने के मामले मे वांछित 1 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा चोरी करने के मामले मे वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये 61000 रू0 बरामद।
नोएडा: थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मु0अ0स0 801/2020 धारा 381/411 भादवि मे वांछित 01 अभियुक्त विशाल पुत्र सोदान निवासी ग्राम गोधा थाना जवा जिला अलीगढ को थाना क्षेत्र के अण्डर पास की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये 61000 रू0 बरामद हुए है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
विशाल पुत्र सोदान निवासी ग्राम गोधा थाना जवा जिला अलीगढ।
आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 801/2020 धारा 381/411 भादवि थाना सेक्टर 39 गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी
61000 रू सम्बन्धित मु0अ0स0 801/2020 धारा 381/411 भादवि थाना सेक्टर 39 गौतमबुद्धनगर।