जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में ऑनलाइन क्रिसमस कार्निवल की धूम
Facewarta /Bharat Bhushan Sharma
ग्रेटर नोएडा :-विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 20 दिसम्बर दिन रविवार को जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएड़ा में ऑनलाइन क्रिसमस कार्निवल का अदभुत नजारा देखने को मिला
करोनाकाल में भी बच्चों के विकास और मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के अलावा जादू और कठपुतली का खेल बेबी शोे, विभिन्न प्रकार के खेल टेलेंटशोे कला प्रतियोगिता तंबोला व क्षेत्रीय कंपिनयों के ऑनलाइन स्टाल लगे जिसमें शहर के अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भी उत्साह से भाग लिया विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रेणू सहगल विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश करनानी तथा निर्देशक दीपक करनानी एवं स्कूल सदस्य कमेटी की संरक्षिका श्रीमती मैना देवी के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ करके कार्निवल का निरीक्षण भी किया
तथा सभी स्टालों पर जाकर छात्रों का उत्साह वर्धन किया रैडिसन ब्लू और क्राउन प्लाजा होटल के प्रख्यात शेफ द्वारा कार्यशाला का भी आयोजन भी किया गया जिसमे महिलाओं को केक और पुरुषों को विभिन्न प्रकार के शरबत बनाने सिखाए गए जिसमें छात्रों अभिभावकों तथा अतिथियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
यह सम्पूर्ण कार्यक्रम सुबह 10: 30 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक चला अंत में लकी ड्रा निकाल कर लोगों को बहुमूल्य पुरस्कार वितरित करके कार्यक्रम का समापन किया गया विद्यालय की प्रधानाचार्या ने क्रिसमस की बधाई देते हुए सबको धन्यवाद दिया ऑनलाइन क्रिसमस मेले में बच्चों तथा बड़ों ने ज़ूम पर लॉग इन होकर इसका लुत्फ उठाया कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा0 रेणू सहगल के कुशल मार्र्ग दर्शन विद्यालय के प्रबंधन विभाग शिक्षक वर्ग तथा छात्रों का योगदान अवर्णनीय है