बीजेपी की सरकार सबका साथ सबका विकास अच्छे दिनों पर बुरे दिनों का साया: चौधरी शौकत अली चेची
नोटबंदी जीएसटी धारा 370 35a बूचड़खाना गोरक्षा 3 नए कृषि बिल अन्न दाताओं की बर्बादी इन्हीं कानूनों के साथ देश की 80% जनता बर्बाद हो रही है
ईवीएम व मीडिया मैनेज होने के कारण बीजेपी को कोई डर नहीं देश में लगभग 30% लोग अनजान है जो बीजेपी को पसंद करते हैं बाकी लोग अलग-अलग पार्टियों का समर्थन कर बिखर जाते हैं
बीजेपी सरकार में धरना प्रदर्शन आंदोलन को नफरत और तानाशाही में बदल दिया जाता है जायज हक मांगने वालों की आवाज को दबा दिया जाता है
छात्रों व टीचरों व सफाई कर्मी पुलिस रिटायर फौजी सरकारी कर्मचारी मजदूर प्राइवेट सेक्टर जॉब कर्मी महिला सामाजिक आदि महिला पुलिस डॉक्टर व हॉस्पिटल स्टाफ मंडियों के आढ़ती ट्रांसपोर्टर रेलकर्मी वकीलों चपरासियों आदि आरक्षण के नाम से अपने अपने हकों के लिए लगातार आंदोलन धरना प्रदर्शन देश के हर कोने में चले आ रहे हैं मुख्य बिंदु किसानों के लगातार आंदोलन देश के हर कोने मैं होते चले आ रहे हैं
भारतीय किसान यूनियन (बलराज) प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली चेची
बुद्धिजीवियों और जागरूक लोगों को सच्चाई की जानकारी होने के अनुसार भी बीजेपी सरकार को बताने में असफल हो जाते हैं
देशवासियों को समझना यह है बीजेपी जानती सब कुछ है मानती किसी की नहीं क्योंकि सत्ता में बने रहने के लिए चंद लोगों को लाभ पहुंचा कर धन एकत्रित करना एमएलए एमपी चुनाव आयोग मीडिया आदि को अपने कब्जे में करना मुख्य प्राथमिकता कहा जाए तो कोई बुराई नहीं लोगों की मानसिकता व सोच को खराब करने के लिए जाति धर्म द्वेष भावना का चश्मा चढ़ा दिया जाता है
बीजेपी ने अब तक लगभग 1700 कानून बर्बादी के बनाकर खुद को संपन्न व अपने घनिष्ठ मित्रों को मालामाल कर दिया देश में जितने भी भाजपा सरकार में आंदोलन हुए हैं केवल एक छोटे से हिस्से को टारगेट पर रखा बाकी सब खड़ा तमाशा देखते रहे कि हम सेफ हैं और यह समझकर जनता ने इग्नोर किया की यह उनकी अपनी लड़ाई है लेकिन तीन नए कृषि कानूनों ने साबित कर दिया है कि देश का बुद्धिजीवी जागरूक इंसान या जागरूक किसान एक साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हो गया है जिसमें कुछ हद तक मीडिया किसानों की सपोर्ट कर रहा है
मगर समझना यह होगा आने वाला समय किसानों का हक दिला पाएगा या देश में जो हजारों आंदोलन हुए हैं उन्हीं की तरह धूमिल हो जाएगा एक बात तो स्पष्ट नजर आ रही है बीजेपी सरकार के प्रति लोगों में गुस्सा बढ़ा है और किसानों के प्रति हमदर्दी देश की एकता अखंडता को बल मिला मिल रहा है बीजेपी सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है लेकिन अपने जाल को बिछाने में लोगों को फंसाने में एड़ी चोटी का जोर बीजेपी सरकार लगा रही है
जय जवान जय किसान हम सबका भारत देश महान एकता जिंदाबाद जागरूकता जिंदाबाद