समाजवादी पार्टी ने किसान गोष्ठी का आयोजन किया।
नोएडा : बख्तावरपुर में समाजवादी पार्टी ने किसान गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गजराज नंबरदार औऱ संचालन चरण सिंह राजपूत ने किया। किसान गोष्ठी में वक्ताओं ने क्षेत्रीय समस्याओं के साथ ही किसान कानूनों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर किसानों की लड़ाई को युद्ध स्तर पर लड़ने का निर्णय लिया गया। किसान आंदोलन को पूरा समर्थन करने की बात कही गई। वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों कानूनों को वापस कराकर ही दम लेगी।
किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए देवेंद्र गुर्जर ने कहा कि मोदी सरकार किसानों को उसके ही खेत में बंधुआ बनाना चाहती है। कृषि विधेयक काला कानून तब तक वापस नहीं होता तब तक समाजवादी पार्टी किसानों के समर्थन में सड़कों पर संघर्ष करती रहेगी और पुरजोर विरोध करती रहेगी। सपा नेता राहुल अवाना ने कहा भाजपा सरकार पूंजीपति और धन्ना सेठों के हाथों की कठपुतली किसानों को बनाना चाहती है किसान अपना हक मांग रहा है जो उसे मिलना चाहिए इस अवसर पर नोएडा विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता चरण सिंह राजपूत कुंवर नादिर सनी गुर्जर वीरेंद्र यादव गजराज मनोज तवर नंबरदार राजेश चौधरी विपिन तवर सुमित तवर जेपी प्रधान बिल्लू गुर्जर दिनेश अवाना एडवोकेट चौधरी फिरे केपी प्रधान निशांत रिंकू अवाना लोकेश शक्ति अवाना कर्नल अवाना भरत अवाना नरेंद्र अवाना बिजेंदर तवर आदि किसान सम्मिलित रहे।