कम्पनी से कापर के तार चोरी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार
कम्पनी से कापर के तार चोरी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 14/15-12-2020 को थाना फेस 2 पुलिस द्वारा कम्पनी से कापर के तार चोरी करने वाले 04 अभियुक्तों को गन्दा नाला पुल के पास से थाना क्षेत्र फेस 2 गिरफ्तार किया गया है। चारो अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया गया माल 06 गत्ते की पेटियो में कापर के तार के रिम वजन करीब 100 किलो व करीब 10 किलो सोल्डर बार का कचरा बरामद किया गया है।
घटना का विवरण- दिनांक 14.12.2020 को थाना फेस-2 पर वादिया मैनेजर Guojing Technology India Pvt. Ltd. B-18 सेक्टर 85 थाना फेस -2 नोएडा गौतमबुद्धनगर ने कम्पनी से कापर के तार चोरी होने के सम्बन्ध में सूचना दी थी जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 746/20 धारा 381 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
- महमूद खां पुत्र महबूब खां नि0 गांव लोदीपुर नवादा थाना विवोर जिला हमीरपुर उम्र लगभग 22 वर्ष वर्तमान निवासी ग्राम हल्दौनी थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर (सिक्योरिटी गार्ड सुपर वाइजर) कम्पनी स्मार्ट फैसिलिटी मेनेजमेन्ट
- जयहिन्द कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नि0 गांव संजई कला थाना पनवारा जिला जौनपुर वर्तमान निवासी सुनार वाली गली भंगेल थाना फेस 2 नोएडा उम्र करीब 30 वर्ष (शिफ्ट इन्चार्ज) गोजिन्ग इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड बी 18 सै0 85 नोएडा
- धर्मवीर पुत्र भद्रपाल सिंह नि0 गांव धुवला करीमनगर थाना गढिया रंगीन जिला शहाजाहपुर वर्तमान निवासी ग्राम याकूबपुर थाना फेस 2 नोएडा उम्र करीब 49 वर्ष (सिक्योरिटी गार्ड) स्मार्ट फैसिलिटी मेनेजमेन्ट
- आशीष कुमार पंडित पुत्र हरि पंडित नि0 गांव भदवा थाना रजौन जिला बांका बिहार वर्तमान निवासी ग्राम इलहावास थाना फेस 2 नोएडा (लाइन मेन) गोजिन्ग इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड बी 18 सेक्टर 85 नोएडा उम्र करीब 21 वर्ष।
अभियुक्तके विरुद्ध पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 746/2020 धारा 381 भा0द0वि0 थाना फेस 2 नोएडा
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-
06 गत्ते की पेटियो में कापर के तार के रिम वजन करीब 100 किलो व करीब 10 किलो सोल्डर बार का कचरा बरामद ।