कम्पनी से कापर के तार चोरी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार

कम्पनी से कापर के तार चोरी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 14/15-12-2020 को थाना फेस 2 पुलिस द्वारा कम्पनी से कापर के तार चोरी करने वाले 04 अभियुक्तों को गन्दा नाला पुल के पास से थाना क्षेत्र फेस 2 गिरफ्तार किया गया है। चारो अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया गया माल 06 गत्ते की पेटियो में कापर के तार के रिम वजन करीब 100 किलो व करीब 10 किलो सोल्डर बार का कचरा बरामद किया गया है।

घटना का विवरण- दिनांक 14.12.2020 को थाना फेस-2 पर वादिया मैनेजर Guojing Technology India Pvt. Ltd. B-18 सेक्टर 85 थाना फेस -2 नोएडा गौतमबुद्धनगर ने कम्पनी से कापर के तार चोरी होने के सम्बन्ध में सूचना दी थी जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 746/20 धारा 381 भादवि पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –

  1. महमूद खां पुत्र महबूब खां नि0 गांव लोदीपुर नवादा थाना विवोर जिला हमीरपुर उम्र लगभग 22 वर्ष वर्तमान निवासी ग्राम हल्दौनी थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर (सिक्योरिटी गार्ड सुपर वाइजर) कम्पनी स्मार्ट फैसिलिटी मेनेजमेन्ट
  2. जयहिन्द कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नि0 गांव संजई कला थाना पनवारा जिला जौनपुर वर्तमान निवासी सुनार वाली गली भंगेल थाना फेस 2 नोएडा उम्र करीब 30 वर्ष (शिफ्ट इन्चार्ज) गोजिन्ग इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड बी 18 सै0 85 नोएडा
  3. धर्मवीर पुत्र भद्रपाल सिंह नि0 गांव धुवला करीमनगर थाना गढिया रंगीन जिला शहाजाहपुर वर्तमान निवासी ग्राम याकूबपुर थाना फेस 2 नोएडा उम्र करीब 49 वर्ष (सिक्योरिटी गार्ड) स्मार्ट फैसिलिटी मेनेजमेन्ट
  4. आशीष कुमार पंडित पुत्र हरि पंडित नि0 गांव भदवा थाना रजौन जिला बांका बिहार वर्तमान निवासी ग्राम इलहावास थाना फेस 2 नोएडा (लाइन मेन) गोजिन्ग इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड बी 18 सेक्टर 85 नोएडा उम्र करीब 21 वर्ष।

अभियुक्तके विरुद्ध पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 746/2020 धारा 381 भा0द0वि0 थाना फेस 2 नोएडा

अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-
06 गत्ते की पेटियो में कापर के तार के रिम वजन करीब 100 किलो व करीब 10 किलो सोल्डर बार का कचरा बरामद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.