AIMIM के जिलाध्यक्ष आज़ाद मालिक का स्वागत
ग्रेटर नोएडा : AIMIM के जिलाध्यक्ष आज़ाद मालिक ने विधानसभा सभा जेवर के जहांगीरपुर रबूपुरा,बिलासपुर का दौरा किया जहां उनका सर्व समाज के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर सोनू पंडित, शान भाटी, चमन भाटी, ताहिर सैफी , सलमा मलिक, डॉ. मुस्ताक हाजी, मोहम्मद अली फारुकी , फजल चौधरी व पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे|