एक घंटे तक ठप रही जीमेल, यूट्यूब समेत गूगल की सभी सेवाएं
फेस वार्ता/ भारत भूषण शर्मा
गूगल की सभी सेवाएं करीब एक घंटे ठप रहने के बाद शुरू हो गई हैं। जीमेल में भी अब लॉगिन होने लगा है।डाउनडिटेक्टर पर गूगल की सर्विसेज में दिक्कत आने के बाद 68 फीसदी लोगों ने लॉगिन की शिकायत की हैं, लोगों ने ई-मेल ना मिलने की शिकायत की है। कई यूजर्स ने अकाउंट लॉग-आउट होने की शिकायत की है, यूट्यूब की सेवा चालू हो गई है।
आज सर्च इंजन गूगल का नेटवर्क डाउन हो गया था। इस दौरान जीमेल और यूट्यूब की सर्विसेज भी काम नहीं कर रही थी।