केंद्र सरकार के द्वारा नये कृषि कानून का हिंदू युवा वाहिनी गौतम बुध नगर ने किया समर्थन चैनपाल प्रधान

ग्रेटर नोएडा / फेस वार्ता : केंद्र सरकार के नए कृषि कानून से किसानों को फायदा होगा चैनपाल प्रधान ने बताया की नए कानून के तहत अब किसान अपना उत्पादन बेचने के लिए स्वतंत्र है इससे पहले फसल खरीद प्रणाली किसानों के प्रतिकुल नहीं थी क्योंकि सिर्फ पास की मंडियों में अपनी फसल सकते थे नए कानून से किसान अपने लिए बाजार का चुनाव कर सकता है फसल की सीधी बिक्री से एजेंट को कमीशन नहीं देना होगा ना ही सेंस व लेवी भी नही देनी होगी किसान कांटेक्ट फॉर्मिंग के साथ-साथ प्रोसेसिंग यूनिट को डायरेक्ट सीधे खरीदने की सुविधा मिलेगी और किसानों को सीधा फायदा होगा

एमएसपी न तो बंद होगी और ना ही खत्म की जाएगी ,यह सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा है जिससे सरकार लिखित आश्वासन देने को तैयार है नए तीनों कानूनों में बिचौलिए खत्म कर दिए गए हैं नए कानून के तहत फसल पर जीएसटी व वेट से भी मुक्ति मिल गई है हिंदू युवा वाहिनी गौतम बुध नगर के कार्यकर्ता किसानों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है सरकार व किसानों के बीच की भ्रम की स्थिति को दूर करने व उन्हें समझाने के लिए जागरूक अभियान चलाया जाएगा योगराज हिंदू आजाद खटाना मदन प्रधान उमेश तिवारी गणेश कौशिक मुकेश ठाकुर नरेंद्र भाटी मोहित दक्ष कुलदीप ठाकुर मूलचंद सोलंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published.