मिहिर दल के द्वारा गुर्जर आरक्षण समिति एवं गुर्जर प्रतिभाओं का सम्मान समारोह किया गया

ग्रेटर नोएडा फेस वार्ता /भारत भूषण शर्मा

ग्रेटर नोएडा :-ग्रेटर नोएडा के अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्थान भवन नजदीक परी चौक मिहिर दल के द्वारा गुर्जर आरक्षण समिति एवं गुर्जर प्रतिभाओं का सम्मान समारोह किया गया इस अवसर पर समारोह में आज अखिल भारती गुर्जर शोध संस्थान गुर्जर भवन में मिहिरदल द्वारा गुर्जर आरक्षण समिति एवम गुर्जर प्रतिभाओ का सम्मान किया गया

विजय बैसला ,विदित चौधरी, अंतराम तंवर ,नेपाल सिंह कसाना, रणवीर चन्देल सतबीर नागर ने शिरकत की और प्रदीप डहलिया को पर्यावरण में विकास तोगड विकास भनोता को समाज सेवा करने के मिहिर दल द्वारा सम्मानित किया गया में ।

हिमाशु नागर इंडियन जूनियर गोल्फ़ प्लेयर
मोहित तंवर रणजी ट्राफी सम्मलित क्रिकेटर

एकता भाटी सलेमपुर फुटबॉलर राट्रीय खिलाड़ी खेल कूद

सुभाष चंदेल (चाचा हिंदुस्तानी)को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया

हरेन्द्र भाटी समाजिक कार्यकताओं के लिए सम्मानित किया गया

शिक्षा में अजय केलासपुर को सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.