खालिस्तानी पाकिस्तानी देशद्रोही आदि गलत शब्दों से देश की जनता का अपमान कर रहे हैं विपक्षी :भारतीय किसान यूनियन बलराज प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शौकत अली चेची
सभी देशवासियों के लिए मुख्य बिंदु विचार देश में चल रही है अच्छे दिन वाली झूठी सरकार नोटबंदी व जीएसटी बूचड़खाना गौ रक्षा बिजली बिल संशोधन नए तीन कृषि बिल किसानों की बर्बादी किसानों की आय दोगुनी करने के बजाए अदानी अंबानी को मालामाल कर दिया देशवासियों के दिमाग में असली नकली हिंदू मुस्लिम हिंदुस्तान-पाकिस्तान का चश्मा चढ़ा दिया
बीजेपी अंधभक्त को बीते हुए समय के बारे में जरूर सोचना चाहिए
केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई स्वर्गीय सुषमा स्वराज रक्षा मंत्री राजनाथ किसानों के लिए हमदर्दी वाले बयान जो दिए थे क्या घड़ियाली आंसू बहाए गए थे सत्ता पाने के लिए
बीजेपी सत्ता में आई वित्त मंत्री सीतारमण लहसुन प्याज नहीं खाती और किसानों के लिए क्या बयान दिए गए थे उनको भी याद रखना जरूरी है
किसानों की आय दोगुनी अच्छे दिन के चक्कर में भोले भाले अन्नदाता ने विश्वास कर बीजेपी को सत्ता सौंप दी हरियाणा में 100 एकड़ का भंडारण के लिए अडानी अंबानी ग्रुप का गोदाम बनाया जा रहा है बताया गया है देश में लगभग 9000 गोदाम बनाए जाएंगे पिछले 6 सालों में किसानों की पैदा की हुई फसलों के दाम जो पहले ₹20 थी अब ₹10 में बिक रही है अगर सभी का आंकड़ा लगाया जाए तो किसानों पर लगभग 40% का भार बढ़ा और किसानों के माल की कीमत लगभग 50% का किसानों को नुकसान हुआ केंद्र सरकार ढोल पीट रही है किसानों का कर्जा माफ किया सालाना ₹6000 देने से किसानों का अपमान तो है ही समझना यह भी है कितने किसानों को दिया जा रहा है जबकि लगभग 80% आवश्यक खरीद वस्तुओं पर किसान जीएसटी व टैक्स दे रहा है अन्नदाता का अपमान जितना मोदी सरकार में हुआ दूसरी सरकारों में नहीं हुआ ₹2 में किसान का माल खरीद कर बाद में आम आदमी और किसान बाजार से उसी माल को ₹10 में खरीद रहा है नए कृषि कानून से किसान ही नहीं देश की लगभग 80% जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ेगा किसान अपने माल का भंडारण नहीं कर सकता कॉर्पोरेट लोग भंडारण कर ज्यादा कीमत जनता से वसूलेगे जिसका लाभ बीजेपी सरकार भी उठाएगी 1976 मैं कोर्ट के आदेश पर किसान अपने माल को देश में कहीं भी बेच सकता है यह आदेश लगातार चला आ रहा है लेकिन किसान 100 किलोमीटर से ज्यादा जाकर अपने माल को नहीं बेचता है गहराई से समझा जाए तो मोदी सरकार ने गरीब मजदूर से ज्यादा किसानों को बर्बाद किया हर हफ्ते एक प्रोपेगेंडा कानून बनाकर निजी स्वार्थ में देश जनता पर ठोक देते हैं बुद्धिजीवियों व विपक्षियों को अलगाववादी खालिस्तानी पाकिस्तानी देशद्रोही आदि गलत शब्दों से देश की जनता का अपमान कर रहे हैं विपक्षी पार्टियों का अधिकार होता है गलत नीतियों का विरोध करना चंद गलत लोगों के साथ करोड़ों लोगों को जोड़ना सबसे बड़ा पाप है संविधान का उल्लंघन है सरकार की जिम्मेदारी है गलत लोगों पर कार्रवाई करना ना कि दूसरों पर आरोप लगाना समझना यह भी है किसान आंदोलन क्या सरकार के नुमाइंदे गलत लोगों को भेज रहे है किसानों की आवाज दबाने के लिए किसानों और नौजवानों को आपस में लड़ाने की कोशिश की जा रही है संविधान में सभी को आंदोलन करने का अधिकार है और जंतर मंतर को चिन्हित किया गया है बड़े-बड़े आंदोलन देश आजादी के बाद जंतर-मंतर पर होते चले आ रहे हैं जिसमें किसी भी सरकारों ने रोक नहीं लगाई ऐसा लगता है अंग्रेजी शासन दोबारा से देश में आ गया है देश बर्बादी की कगार पर खड़ा है विदेशी नीति धूमिल नजर आ रही है पड़ोसी मुल्क भारत से नाराज हैं गोदी मीडिया अंधभक्त बीजेपी की नजरों में सब चंगा सी अगर यूं ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं भारत देश वर्ल्ड में सबसे गरीब देशों की श्रेणी में आ जाएगा जाति धर्म की नफरत में भी नंबर 1 होगा अंतरराष्ट्रीय यूनए से 3 नए कृषि बिलो का विरोध प्रस्ताव दुनिया के सामने आ गया है कई देशों ने नए कृषि बिलों का विरोध किया है मोदी जी जानते सब कुछ हैं लेकिन मानते किसी की नहीं है जिसका कारण सत्ता में बने रहना अपने सगे संबंधियों का लाभ करके चुनाव प्रचार में अधिक धन एकत्रित कर बड़ी बड़ी सभाएं रैलियां कर प्रशासन व वोटरों को लालच देकर सत्ता में बने रहना मौज मनाना आदि इससे ज्यादा बुद्धिजीवियों को नजर नहीं आ रहा जागरूक लोगों व किसानों को नोटबंदी जीएसटी से ज्यादा खतरनाक तीन कृषि नए कानून दिखाई दे रहे हैं बरगलाने के लिए सरकार किसानों से बार-बार वार्ता कर रही है किसानों का पक्ष कानून रद्द एमएसपी पर गारंटी स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू और कुछ मुख्य बिंदुओं पर अड़े हैं लेकिन बीजेपी के समर्थक कुछ किसान संगठन निजी स्वार्थ में कृषि बिल पर सहमति जता रहे हैं सरकार बनाने के लिए एमएलए एमपी खरीदे जा सकते हैं सच्चा अन्नदाता नहीं खरीदा जा सकता सच्चा किसान मेहंदी परोपकारी आशावादी पुण्य कमाने वाला सबका भला करने वाला खून पसीने की कमाई कर सब का पेट भरने वाला वर्ल्ड में देश का नाम रोशन करने वाला भूख प्यास ठंड गर्मी की परवाह नहीं करने वाला हर आफत मुसीबत से टकराने वाला जाति धर्म की द्वेष भावना में विश्वास नहीं करने वाला इंसाफ जब तक सरकार नहीं करेगी पीछे नहीं हटेगाकृषि बिल विरोध में स्वार्थी लोगों को देशद्रोही दिखाई दे रहे हैं 11 किसान आंदोलन में शहीद हो चुके हैं सरकार को क्यों नहीं दिखाई दिए
जय जवान जय किसान हम सबका भारत देश महान एकता जिंदाबाद अन्नदाता जिंदाबाद