बीएसएनएल के बाद जिओ फाइबर वाईफाई से लैस होगा सेक्टर डेल्टा टू

बीएसएनएल के बाद जिओ फाइबर वाईफाई से लैस होगा सेक्टर डेल्टा टू पिछले कई सालों से सेक्टर की थी जिओ वाईफाई की डिमांड

आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि दिनांक 10 दिसंबर 2020 को सेक्टर के आई ब्लॉक मेन रोड से काम शुरू हो गया सेक्टर के अंदर पिछले कई सालों से जिओ फाइबर वाईफाई की डिमांड चलती आ रही थी आर डब्लू ए अथक प्रयासों से सेक्टर के अंदर जियो वाई फाई का काम शुरू हो गया है जल्द ही पूरे सेक्टर में वाईफाई कनेक्शन शुरू हो जाएगा और सेक्टर पूरा फाइबर वाईफाई से लैस नजर आएगा इस मौके पर जिओ के अमित सिंह और दीपक शर्मा ने बताया कि फरवरी के लास्ट तक लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर दिया जाएगा मार्च के फर्स्ट वीक से कनेक्शन चालू कर दिए जाएंगे सेक्टर के अंदर और हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द सेक्टर में कनेक्शन चालू हो जिसके लिए आरडब्ल्यू का काफी सहयोग हमें लेना पड़ेगा
महासचिव आलोक नागर ने बताया कि जिओ फाइबर केबल के लिए पिछले कई महीनों से लगातार जियो अधिकारियों से संपर्क में थे और काफी अथक प्रयासों से यह कार्य शुरू हो पाया है

पिछले काफी महीनों से लगातार जिओ फाइबर के लिए मेहनत करने वाले और सेक्टर में अंदर काम शुरू करने के लिए काफी लोगों का सराहनीय कार्य रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published.